Congratulations New Links Are Unlocked Now. You can Get your From Below Link.

Created on - 25 Mar, 2024
View - 2453

At Gyanigurus, we take great pride in providing premier link protection services on a global scale. Our team of experts have carefully designed a proprietary link sharing algorithm, which ensures that your links maintain their optimal speed while bypassing excessive resource consumption and inappropriate practices.


Instagram Me Followers Kaise Badhaye

Instagram Me Followers Kaise Badhaye ? (how to increase followers on instagram?)

नमस्कार दोस्तों आप जानते है की आजकल लोग instagram कितना Use कर रहे है | Instagram आज के समय का सबसे लोकप्रिय social media platforms में से एक है, जिसके करीब सौ करोड़ (1 billion) से भी ज्यादा  active users है।  instagram एक ऐसा Social Media Platform जहाँ आप मनोरंजन के साथ अपना Business भी बढ़ा सकते हे | इंस्टाग्राम पर हर कोई अपनी पहचान बढ़ाना चाहता हे चाहे वो individual Person हो या कोई Business | सभी को अपने Followers बढ़ाने है | मगर सवाल ये है की instagram pe followers kaise badhaye ? सब जानना चाहते है की Instagram पे  Followers कैसे Increase करे? 
अगर आपको Instagram पर real followers बढ़ाने है तो आपको organically अपने followers की संख्या में बढ़ोतरी करनी होगी। तो चलिए आपका ज्यादा समय नहीं लेते हुए हम अपने topic पर आते है और बात करते है इंस्टाग्राम के फॉलोअर कैसे बढ़ाएं?

Instagram Par Follower Kaise Badhaye 2023? | फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए क्या करें?

Instagram Follower बढ़ाने के तरीके ( इंस्टाग्राम फॉलोअर्स ट्रिक )

1. अपनी Instagram Profile को Optimize करें
2 . नियमित Post  करे
3 . Tranding  Topics पर Post करे
4 . Instagram Highlights Create करें
5 . Post में Tranding Hashtags का Use करें
6 . Week में एक बार Live आये
7 . Reels Create करें
8 . Shareable Content Create करें
9 . अपनी Profile को Public में बदलें
10 . सही Time में Post करें
11.  बेहतरीन Captions लिखें
12 .अपनी Catagory से Related लोगो को Follow करे
13 . Insta Stories का Use करें
14 . Instagram Account को Professional में बदलें
15 . दूसरे Social Media पर अपने Account को Promote करें
16 . Images और Videos को Post  करे
17 . Videos में Face दिखाए
18 . इंस्टाग्राम Ads का इस्तेमाल करे
19 . Collaborate करे दूसरे Creaters के साथ
20 .अपनी niche पर फोकस करे
21 . इंस्टाग्राम पोस्ट में Engagement बढाए
22 . Giveaways करे
23 . Fake पोस्ट्स ना करे
24 . Comments का Reply करे

1. अपनी Instagram Profile को Optimize करें

Instagram follower बढ़ाने लेने  लिए सबसे पहला स्टेप है अपनी profile को बेहतर optimize करना ताकि वह ज्यादा आकर्षक लगे । पहले, आपको अपनी एक Atractive profile picture लगानी होगी । profile picture सबके लिये first impression की तरह होती है। इसलिए आपको यह काफी actractive रखनी है ताकि लोगो को वो आकर्षित लगे | 

आपको आपका name और username ऐसा बनाना है जोकि ढूढ़ना आसान हो। Instagram bio भी profile का एक महत्वपूर्ण part  है। तो bio ऐसा लिखे जो आपके Character को दूसरों के सामने रखें। आप अपने बारे में जानकारी भी लोगों को बता सकते है।आप आपकी कोई Website या youtube  चैनल है उसका Link add कर सकते है।

2 . नियमित Post  करे
सिर्फ  instagram ही नहीं किसी भी काम में सफल होने के लिए discipline और Rules होना बहुत जरुरी है। Instagram पर भी उसकी discipline है यहाँ पर  हर दिन आपको नई Post Published करनी है और कोशिश करनी है की ये Continue रहे। नियमित Post करने  Post  Instagram पर ज्यादा से ज्यादा audience तक पहुंचेगी और आप Active USer मानें जाओगे | 

3 . Tranding Topics पर Post करे
आप जानते है की हर जगह सभी लोग tranding चीज़े पसंद करते हे | उसी तरह सोशल मीडिया पर भी हर कोई Tranding चीज़े देखना पसंद करता है। इसलिए आपको ऐसे टॉपिक्स को इंटरनेट पर ढूंढना है जो ट्रेंड में हो और इंटरनेट पर वायरल हो और उस पर आपको अपनी Post बनानी है | जब कोई नई Post Instagram पर आती है तो बहुत चान्सेस है की आपकी Post Share  की जाये जिससे आपको Likes और Comment भी मिलेगी साथ ही आपके Followers  भी बढ़ेंगे।

4 . Instagram Highlights Create करें
जब भी लोग आपकी Insta profile देखते है तो वे सबसे पहले आपकी profile picture, bio और ठीक उसके नीचे Instagram highlights देखते है। यह एक ऐसा feature है जिसका उपयोग आप लोगों को impress और engage करने के लिये कर सकते है।क्योकि यह फीचर profile के सामने और Center  में होता  हैं, इसलिए लोगों की नजर उसमे आसानी से पड़ जाती है। इसलिये Artist, influencer और brands इसका उपयोग आज बड़े स्तर पर कर रहे है। आप highlights में अपनी बेस्ट Insta stories को जोड़ सकते है। अगर आप एक ब्रांड है तो आप अपने बेहतरीन products को highlights में जोड़ सकते है। ऐसा करने से आपकी profile complete और attractive नजर आती है। ऐसे में अधिक संभावना है कि लोग आपको follow करें।

5 . Post में Tranding Hashtags का Use करें

Post में relevant hashtags का उपयोग करके आप new users तक पहुँच सकते है। hashtags का उपयोग करके आप अपने  content को अधिक लोगों तक पहुँचा सकता है। इसलिए Instagram follower बढ़ाने का ये एक अच्छा तरीका है। Hashtag और कुछ नही बस एक word या phrase है जिसके पहले hash sign (#) लगा होता है। जैसे  #increasefollower. ऐसे ही कुछ बेहतरीन hashtags को post में इस्तेमाल करके आप अधिक follower प्राप्त कर सकते है। पोस्ट में 6 से ज्यादा Hashtags इस्तेमाल ना करे

6 . Week में एक बार Live आये
इंस्टाग्राम पे Live स्ट्रीम वीडियो Instagram पे Followers बढ़ाने में बहुत मदद करती है। रिसर्च में देखा गया है की Live Stream Video को इंस्टाग्राम दूसरी Posts के मुकाबले ज्यादा प्रमोट करता है और ज्यादा audienceतक आपकी Video पहुँचती है। इसलिए आपको कम  से कम Week में एक बार Live आकर अपने Followers के साथ Connect होना चाहिए। इससे आप नयी audience  तक भी पहुचेगे और आपके इंस्टाग्राम Followers भी बढ़ेंगे।

7 . Reels Create करें
आप Reels के बार में तो अच्छे से जानते ही होंगे। आज के समय हर कोई ज्यादातर युवा Instagram पर Reels बना रहे है। Reels, short videos है जिसमें आप अपनी creativity को व्यक्त कर सकते है। ये एक बेहतरीन तरीका है अधिक से अधिक audience तक पहुचंने का। आप latest trends पर Reels बनाकर लाखों views प्राप्त कर सकते है। तो अगर आप भी अपने followers की संख्या बढ़ाना चाहते है तो Reels बनाना शुरू कर दीजिए।

8 . Shareable Content Create करें
अगर आपको organically अपने Instagram follower बढ़ाने  है तो आपको अपने content को बेहतर बनाना  होगा। ऐसा content जिसे लोग share करना पसंद करें। Insta पर Reels और memes आजकल सबसे अधिक viral होते है।Shareable content की मदद से आप कुछ घन्टों के अंदर ही लाखों लोगों तक पहुँच सकते है। Instagram भी ऐसे accounts को बढ़ावा देता है जिनका content अधिक लोगों द्वारा share किया जा रहा हो।

तो ज्यादा लोग आपके content को share करें इसके लिए उसे अधिक engaging बनाए। ऐसा content बनाये जिससे आपकी audience relate कर पाएं। अन्य social media platforms पर viral हुए topics पर post करें।

9 . अपनी Profile को Public में बदलें
अगर अभी तक आपने अपने account को private किया हुआ है तो आप अपने content को अधिक लोगों की पहुच से दूर रखा हुआ है । जबकि private account होने पर कुछ privacy सम्बंधित लाभ भी है, परंतु अगर आप अधिक followers चाहते है तो आपको अपने account को public करना होगा। Public account पर switch करने से कोई भी आपकी posts, stories को देख सकता है, उन्हें like और comment कर सकता है। आपका account पसंद आने पर वह आपको follow भी कर सकता है।

10 . सही Time में Post करें
Post करने की Timing बेहद महत्वपूर्ण है। अगर आप ऐसे समय मे post करते है जब अधिकतर लोग काम मे लगे होते है या busy होते है तो ज्यादा संभावना है कि आप बहुत कम लोगों तक पहुचेंगे। अगर आप डेटा पर जाए तो हर दिन की कोई एक सही timing नहीं है। उदाहरण के लिये सोमवार को post करने के लिए 11AM से 1PM तक का time सबसे बेस्ट है। ऐसे ही हर दिन यह समय अलग है। वैसे पर 5 PM से 11PM के बीच post करना बेहतर माना जाता है।

11.  बेहतरीन Captions लिखें
ज्यादातर लोग captions पर कोई खास ध्यान नहीं देते। जबकि ये आपके द्वारा शेयर की गयी photos और videos में context जोड़ने का काम करते है। इसके अलावा ये User को content के बारे में अधिक जानकारी देते है। अच्छे captions लिखकर आप लोगों को engage कर सकते है। Creative, funny, Inspirational captions लिखकर आप लोगों को like, comment, share और follow करने के लिए प्रोत्साहित कर सकते है। तो आज से ही captions में थोड़ा value जोड़े और उन्हें अधिक रचनात्मक और प्रभावी बनाएं।

12 .अपनी Catagory से Related लोगो को Follow करे
अपनी catagory से related लोगो को Follow जरूर करे इससे वो आपको Follow back करेंगे और आपकी Audiance बढ़ेगी। जब आप अच्छे Account को Follow करते है तो बदले में वो भी आपको Follow  करते है जिससे आपकी Posts ज्यादा लोगो को दिखती है। ऐसा नहीं है की आपको बहुत सारे एकाउंट्स को फॉलो करना है, आप सिर्फ अच्छे एकाउंट्स को फॉलो करे जो आपकी niche के हो और उनके पास Follower भी हो।

13 . Insta Stories का Use करें
यदि आप अधिक Instagram follower चाहते हैं, तो आपको Insta stories का उपयोग करना पड़ेगा । सभी लोग stories देखना पसदं करते है। यह अन्य users और अपने followers से जुड़ने का एक आसान और फ़ास्ट तरीका है। क्योंकि वे images से अधिक प्रभावशाली होती है। आप stories का उपयोग करके अपने followers से feedback ले सकते है। stories के जरिये आप poll करा सकते है। हालांकि यह 24 घंटो बाद अपने आप गायब हो जाती है।

14 . Instagram Account को Professional में बदलें
अगर आप Instagram को एक उद्देश्य के लिये उपयोग करना चाहते है तो आपको अपने personal account को professional account में convert कर लेना चाहिए। यह बिल्कुल free है, और professional account से आप Insights को access कर सकते है। आप अपनी profile में Contact button जोड़ पाते है। आप adverts के जरिये अपनी posts को boost कर सकते है।

Professional Instagram Account पाने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें:

Step -1. अपनी profile पर जाए और ऊपर right-side  पर दिए गए three horizontal bars में क्लिक करें।
Step -2. अब Settings पर क्लिक करें और Account को elect करें।
Step-3. अब थोड़ा नीचे scroll करें आपको ‘Switch to Professional account’ का Option  दिखाई देगा, उसे क्लिक करें।

15 . दूसरे Social Media पर अपने Account को Promote करें
आप दूसरे social media पर अपने Instagram account को promote करके आसानी से अपने follower बड़ा सकते है। मान लीजिये आपके Facebook पर 500 friends है और उन्हें नही पता कि आप Instagram पर भी आ चुके है। ऐसे में आप अपने Insta account के link को Facebook पर जोड़ सकते है। जिससे आपके सभी दोस्त आपको Insta पर भी follow कर सकें।

16 . Images और Videos को Post  करे
Images or Videos जल्दी Effect करने का best माध्यम है | Social Media पर लोगो को Text से ज्यादा Images और Videos देखना पसंद आता है। इसलिए आप भी Text का काम और Atractive Images और Videos का ज्यादा इस्तेमाल करे। Image आपको High quality की लेनी है साथ ही आप इमेजेज पर कुछ Atractive Text भी लिख सकते है जिससे लोगो को वो और भी पसंद आये।
Video को कोशिश करे engaging बनाने की जिससे इंस्टाग्राम पर लोग आपकी वीडियो को देखे और लिखे Comment भी करे जिससे इंस्टाग्राम पर सिग्नल जाएगा की आपकी Post लोगो को पसंद आ रही है।

17 . Videos में Face दिखाए
Georgia Tech के एक सर्वे के अनुसार वो Post जिनमे फेस होते है उनपर ज्यादा Like आते है मुकाबले जिन Posts में फेसेस नहीं होते। आप अगर अब तक अपनी Reels में या वीडियोस में फेस नहीं दिखते है तो कोशिश करे की फेस दिखाए इससे वीडियो में एक ट्रस्ट भी बनता है और इंस्टाग्राम की algorithm भी Video को ज्यादा promote करता है।

18 . इंस्टाग्राम Ads का इस्तेमाल करे
जैसा की हमने आपको पहले भी बताया की instagram par followers kaise badhaye के लिए जरुरी है की आपकी पोस्ट ज्यादा लोगो तक पहुंचे यानी आपकी पोस्ट की Reach ज्यादा हो। इसके लिए Oraganic तरीके तो है जो फ्री होते है लेकिन उन्हें काम करने में थोड़ा टाइम लग जाता है जब की  instagram ads से ये काम आप कम समय में कर सकते है।

ऐसा नहीं है की आपको बहुत पैसे खर्च करने पड़ेगे, आप बस कुछ अच्छी Posts पर ads चलाये ताकि आपको नयी audience मिल सके Instagram पर और आपके Followers बढ़ सके।

19 . Collaborate करे दूसरे Creaters के साथ
Collaborate करना एक बहुत ही अच्छा तरीका है इंस्टाग्राम पर नए users तक अपना Content पहुंचाने का। इसमें आपको अपने जैसे इंस्टाग्राम influencers से Contact करना होता है।

आप अपने जैसे influencers को Contact करके उनके साथ Videos बना सकते है या Live Stream कर सकते है जिससे आप दोनों ही अपने कंटेंट को ज्यादा इंस्टाग्राम Audiance तक Share कर सकते है। इस तरीके में आपको सबसे पहले इंस्टाग्राम पर अपनी niche के influencers को ढूंढना है और उन्हें collaboration के बारे में पूछना है।

20 .अपनी niche पर फोकस करे
Instagram Par Followers kaise badhaye में ये बहुत जरुरी है की आप अपनी niche के हिसाब से Post पब्लिश करे। जैसे अगर आप Technology से Related  Posts पब्लिश करते है तो उसी तरह की पोस्ट करे।

ऐसा ना करे की कभी health रिलेटेड पोस्ट पब्लिश की कभी टेक रिलेटेड, ऐसा करने से आपके फॉलोअर्स भी Confuse होंगे की आपकी प्रोफाइल है किस catagory की और instagram भी आपकी पोस्ट को सही से promote नहीं कर पायेगा।

21 . इंस्टाग्राम पोस्ट में Engagement बढाए
जब भी कोई user आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट को like या उस पर कमेंट करता है तो इंस्टाग्राम को Signal जाता है की लोगो को आपकी Post अच्छी लग रही है जिससे वो आपकी Post को और ज्यादा Pramote  करता है।

जब तक आपकी पोस्ट्स पर engagement नहीं बढ़ेगा तब तक आपक इंस्टाग्राम पर ज्यादा ऑडियंस तक अपनी पोस्ट्स नहीं पंहुचा पाएंगे।अपनी पोस्ट पर engagement यानि ज्यादा Likes और Comments बढ़ाने के लिए आप अपनी पोस्ट में users से कोई question पूछ सकते है या उनके Reviews मांग सकते है।

22 . Giveaways करे
Youtube पर आपने कोई ना कोई Video तो ऐसी देखि होगी जिसमे Creator Giveaways करते है। ये ही तरीका आप Instagram  पर भी Followers बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।आपको Giveaways के लिए ये conditons रखनी है की जो ज्यादा पोस्ट को शेयर और like करेगा उसे कुछ Gift दिया जायेगा।

लोगो को ऐसे Giveaways बहुत पसंद आते है, यकीन हां आपको अपना Giveaway पूरा भी करना है वार्ना एक बार आपकी negative image बन गई तो फिर फॉलोअर्स बढ़ाना काफी मुश्किल हो सकता है।

23 . Fake पोस्ट्स ना करे
आज Fake  न्यूज़ और पोस्ट्स काफी ज्यादा पब्लिश की जाती है लेकिन आपको ऐसा करने से बचना है और ऐसी कोई भी पोस्ट नहीं डालनी है जिससे किसी को कोई प्रॉब्लम हो या वो rules के Against हो। हमेशा सही जानकारी शेयर करे जिससे लोगो का आपमें trust बनेगा और लोग आपकी इंस्टाग्राम पोस्ट को शेयर भी करेंगे। अगर आप फेक news पब्लिश करेंगे तो आपका Account  Ban भी हो सकता है।

24 . Comments का Reply करे
अगर आपकी Posts पर Comment आते है तो आपको उनका Responce जरूर देना चाहिए। ऐसा करने से आपके Followers को ये संकेत जाता है की आप अपनी audience के साथ कनेक्ट रहते है। अगर आप कमैंट्स का Responce  नहीं करते तो आप देखेंगे की धीरे धीरे लोग आपकी Post पर Comments करना भी काम कर देंगे जिसके कारण आपकी Post की Reach  फिर से काम होने लगेगी।

FAQs :इंस्टाग्राम पे फॉलोवर्स कैसे बढ़ाये के बारे में 

प्रश्न-1. इंस्टाग्राम पर रील्स पोस्ट कितने बजे डालें?
उत्तर -  Reels HD में पोस्‍ट करें | Reel Upload करते समय आपको यह समझना होगा कि किस वक्‍त इंस्‍टाग्राम के यूजर ज्‍यादा एक्टिव रहते हैं | दिल्‍ली-मुंबई में रह रहे हैं तो रील्‍स पोस्‍ट करने का सही समय शाम को 6 बजे से रात 9 बजे तक माना गया है. सुबह में 9 बजे अपलोड कर सकते हैं | 

प्रश्न -2. इंस्टाग्राम पर पैसे कब मिलते हैं?
उत्तर - जब आपके Instagram Account पर एक मिलियन 5 वर्ष या उससे ज्यादा हो जाती हैं और आपकी जो भी पोस्ट है और रील है उस पर बहुत अच्छा इंगेजमेंट यानी कि लाइक और कमेंट देखने को आता है तो उसको इंस्टाग्राम पोस्ट के हिसाब से और फलोर के हिसाब से पैसा पेमेंट करती है।

प्रश्न -3. इंस्टाग्राम पर Bio में क्या लिखे?
उत्तर - इंस्टाग्राम बायो क्या है? इंस्टाग्राम एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिसमे हम अपने नाम का अकाउंट बना सकते हैं और उसी अकाउंट में एक ऑप्शन होता है Bio जंहा पर हम अपना बायो लिख सकते हैं सीधे शब्दों में बताएं तो आप वह पर अपना परिचय, शौक, और बहुत सी खुद से सम्बंधित जानकारी लिख सकते हैं | 

प्रश्न -4. इंस्टाग्राम रील वायरल कैसे करें?
उत्तर - रिल्स वीडियो के बैकग्राउंड में ट्रेंडिंग म्यूजिक का इस्तेमाल करें जो म्यूजिक वर्तमान में ट्रेंड कर रहा हो यानी उसे ज्यादा से ज्यादा बार देखा जा रहा हो उस म्यूजिक का इस्तेमाल आप अपने रील्स वीडियो में कर सकते हैं। इससे आपके रील्स वीडियो का वायरल होने का चांस काफी हद तक बढ़ जाता है।

प्रश्न -5. इंस्टाग्राम पर स्टार कौन है?
उत्तर - 1. पहले नंबर पर विराट कोहली है इनके इंस्टाग्राम पर 228 मिलियन फॉलोअर्स है, विराट कोहली एक भारतीय क्रिकेटर है। 2. दूसरे नंबर पर प्रियंका चोपड़ा है इनके इंस्टाग्राम पर 84.1 मिलियन फॉलोअर्स है प्रियंका चोपड़ा एक बॉलीवुड एक्ट्रेस है।

तो यह थी इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए फ्री में? के बारे में कुछ जानकारी ,अगर यह पोस्ट आपको  पसंद आयी है तो इसको शेयर करना ना भूले और कमेंट में आपके विचार बताये और हमारे सोशल मीडिया पर भी हमें फॉलो करे. धन्यवाद 

Top