Congratulations New Links Are Unlocked Now. You can Get your From Below Link.

Created on - 27 Mar, 2024
View - 550

At Gyanigurus, we take great pride in providing premier link protection services on a global scale. Our team of experts have carefully designed a proprietary link sharing algorithm, which ensures that your links maintain their optimal speed while bypassing excessive resource consumption and inappropriate practices.


PM-JAY(प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) Eligibility | Apply | Janiye Hindi Mein

PM-JAY (प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) Yojna-क्या हे, लाभ-सुविधा कैसे ले पात्रता के बारे में

Pmjay Yojana


नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए PM-JAY योजना बारे में कुछ जानकारी लाये हे | PM-JAY योजना का नाम आयुष्मान योजना भी हे | चलिए जानते हे, योजना की शुरुआत कब की गई ?, आयुष्मान योजना (PM-JAY योजना ) क्या हे?, आयुष्मान योजना का लाभ कौन कौन ले सकता है?,आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए क्या पात्रता है?, कौन-कौन सी बीमारियों में इसका लाभ ले सकते है ?, आयुष्मान भारत योजना Online apply कैसे करे ? 

आयुष्मान भारत  योजना (ABY)क्या है और विशेषता ?


Ayushman Bharat Yojana (ABY),PM-JAY( प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना) की शुरुआत  केंद्र सरकार (मोदी सरकार) द्वारा  23 September 2018 को सम्पूर्ण भारत में एक साथ शुरू की गई | जिसकी घोषणा बजट सत्र में वित्त मंत्री अरुण जेटली  द्रारा की गई थी | इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को स्वास्थ्य बीमा उपलब्ध करवाना  है। ये एक प्रमुख स्वास्थ्य विमा योजना है इस योजना अंतर्गत 5 लाख का कैशलेस विमा दिया जा रहा हे | इस योजना से करीब 10 करोड़ बीपीएल धारक परिवार (लगभग 50  करोड़ लोगो) को लाभ होगा |

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY योजना) का लाभ कोन कोन ले सकता हे - पात्रता मापदंड क्या हे |  

ग्रामीण और शहेरी लोगो के लिए अलग - अलग मापदंड तय किये गए है | 

ग्रामीण लोगो के लिए पात्रता मापदंड :

1. शेड्यूल कास्ट(SC) और शेड्यूल ट्राइब(ST) परिवार | 
2. 16 वर्ष और 59 वर्षों के बीच का कोई पुरुष सदस्य नहीं है वैसे परिवार | 
3. भिखारी और ऐसे लोग जो बहोत गरीब परिस्थिति में जी रहे हैं
4. 16 वर्ष और 59 वर्ष के बीच कई व्यक्ति नहीं है वैसे  परिवार 
5. ऐसे परिवार जिसमे कम से कम 1 व्यक्ति शारीरिक रूप से विकलांग या कोई वयस्क सदस्य ना हो  
6. ऐसे परिवार जिनके पास कोई जमीन नहीं हे और श्रमिक की तरह जीवन बिता रहे हे | 
7. प्राचीन(आदिम) जनजातीय समुदाय
8. कानूनी रूप से छोड़े गए बंधुआ श्रमिक
9. ऐसे परिवार जिनते कच्चे अस्थाई घरो में रहने वाले लोग,जिनके घरों में ढंग की दीवार या छत नहीं होती
10 मैनुअल मेहतर (स्कैवेंजर) के परिवार

ग्रामीण लोगो के लिए पात्रता मापदंड :

1. वॉशरमेन या धोबी/ चौकीदार
2. चिथड़े या टुकड़े उठाने वाला
3. यांत्रिकी, इलेक्ट्रिशन और मरम्मत का काम करने वाले कर्मचारी
4. घरेलू कामगार 
5. सफ़ाई कर्मचारी, गार्डनर और स्वीपर या झाड़ू लगाने वाले
6. घर का काम करने वाले कारीगर और हस्तशिल्प कर्मचारी
7. टेलर या दर्ज़ी
8. कॉबलर्स या मोची, फ़ेरीवालेऔर सड़क या फ़ुटपाथ पर काम करने वाले कर्मचारी
9. प्लम्बर, मिस्त्री, निर्माण कर्मचारी, पोर्टर्स या कुली, वेल्डर, पेंटर और सुरक्षा गार्ड
10. परिवहन कर्मचारी जैसे ड्राउवर, कंडक्टर, सहायक, कार्ट या रिक्शा चलाने वाले
11. सहायक, छोटे संगठन के चपरासी, डिलीवरी वाले लड़के, दुकानदार और वेटर

PM-JAY बीमारी कवरेज , कौन-कौन सी बीमारियों में इसका लाभ ले सकते है ?


PM-JAY योजना परिवार को वर्ष में रु. 5 लाख की मदद करती है। पीएम जन आरोग्य योजना में कवर किए गए कुछ महत्वपूर्ण बीमारिया(विकार) निम्न हैं -
1. प्रोस्टेट कैंसर
2. कोरोनरी आर्टेरी बायपास ग्राफ़्टिंग
3. डबल वॉल्व प्रतिस्थापन या रिप्लेसमेंट
4. स्टेंट के साथ कैरोटिड एंजियोप्लास्टी
5. पलमोनरी वॉल्व रिप्लेसमेंट
6. स्कल बेस सर्जरी
7. ग्रैस्ट्रिक पुल-अप के साथ लैरिनगोफ़ैरिगेक्टोमी
8. एंटिरियर स्पाइन फ़िक्सेशन
9. जलने के बाद विरूपण के लिए ऊतक विस्तारक

 किसी भी अन्य स्वास्थ्य बीमा योजना की तरह, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में इन बीमारियों को बाहर रखा गया हे, जो नीचे दी गई है -

1. ओपीडी
2. ड्रग रिहैबिलिटेशन प्रोग्राम
3. कॉस्मेटिक संबंधित प्रक्रिया
4. ऊर्वरता संबंधित प्रक्रिया
5. ऑर्गन ट्रांसप्लांट
6. व्यक्तिगत निदान (मूल्यांकन उद्देश्यों के लिए)

इस प्रकार की परिवार या लोग प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना (PM - JAY )स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए योग्य नहीं है 

1. ऐसे लोग जिनके पास टु -थ्री  या फॉर व्हीलर मोटर है या जिनके पास मोटर वाली फ़िशिंग बोट है |
2. जिनके पास आधुनिक फ़ार्मिंग या खेती उपकरण है |
3. ऐसे लोग जिनके पास 50,000 रूपये की क्रेडिट Limit वाला किसान कार्ड है |
4. सरकारी रोज़गारी प्राप्त कर्मचारी
5. सरकारी-प्रबंधित गैर-कृषि उद्यमों में काम करने वाले कर्मचारी
6. 10,000 रूपये से अधिक मासिक Income कमाने वाले लोग 
7. ऐसे लोग जिनके पास रेफ़्रिजरेटर (फ्रिज )और लैंडलाइन फोन  है| 
8. ऐसे लोग जिनके पास सही ढंग से बने पक्के मकान हैं | 
9. ऐसे लोग जो 5 ऐकर या उससे अधिक कृषि जमीन के मालिक हैं | 

आयुष्मान भारत योजना(PM - JAY) नामांकन प्रक्रिया

प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना Registration के लिए कोई विशिष्ट प्रक्रिया नहीं है। यह SECC 2011 द्वारा पहचाने गए लोगों पर और उन पर जो पहले से ही  RSBY का भाग हैं, सभी लाभार्थियों पर लागू होता है। यदि आप देखना चाहते हैं कि आप PM - JAY योजना के लाभार्थी होने के योग्य हैं या नहीं , उसके लिए  नीचे दिए गए step का अनुसरण करके Check कर सकते हे  -

Step -1 . PM - JAY की सरकारी वेबसाइट पर जाएँ (https://www.pmjay.gov.in/) और 'क्या मैं योग्य हूँ' पर क्लिक करें।
Step -2 . अपनी मोबाइल नंबर दर्ज करें और 'OTP  जनरेट करें' पर क्लिक करें।
Step -3 . अपने राज्य का विकल्प select करें और नाम/एचएचडी नंबर/राशन कार्ड नंबर/मोबाइल नंबर द्वारा खोजें | 
Step -4 . परिणामों के आधार पर, आप सत्यापित कर सकते हैं कि यदि आपका परिवार PM - JAY योजना के तहत कवर किया गया है।
Step -5 . वैकल्पिक रूप से, आयुष्यमान भारत योजना एलिजिबिलिटी के बारे में जानने के लिए, आप किसी भी सूचीबद्ध स्वास्थ्य देखभाल प्रदाता (EHCP ) पर संपर्क कर सकते हैं या 14555 पर आयुष्यमान भारत योजना के  Call Center पर कॉल कर सकते हैं

आयुष्मान भारत (PM -JAY योजना) के लिए अप्लाई करने के लिए नीचे दिए गए आवश्यक दस्तावेज़

1. आपकी आयु और पहचान की पुष्टि करता हुआ एक प्रमाणित दस्तावेज़(PAN CARD ,ADHAAR CARD)
2. आपका संपर्क विवरण(Mobile No.,Email ID,Address)
3. उम्र का प्रमाणपत्र
4. जाति प्रमाणपत्र
5. वर्तमान पारिवारिक स्थिति के बारे में बताता हुआ एक दस्तावेज़।

FAQs : PM-JAY योजना (आयुष्मान योजना ) 2022-23

प्रश्न-1. PM-JAY योजना लिस्ट कहाँ से प्राप्त करें?
उत्तर: आयुष्मान योजना नई लिस्ट / लाभार्थी सूची आप PMJAY की ऑफिसियल वेबसाइट 
https://pmjay.gov.in/ से जाँच कर सकते है।

प्रश्न-2. PM-JAY योजना रजिस्ट्रेशन 2022 कैसे करें?
उत्तर: यदि आप आयुष्मान भारत योजना के लिए Registration  या पंजीकरण करना चाहते तो आपको अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र या जन सेवा केंद्र से आवेदन कर सकते है। 

प्रश्न-3. PM-JAY योजना टोल फ्री नंबर क्या है?
उत्तर: Ayushman Bharat Toll Free Number 14555 / 1800111565
Postal Address: 9th Floor, Tower-l, Jeevan Bharati Building, Connaught Place, New Delhi – 110001

प्रश्न-4. आयुष्मान कार्ड कैसे बनवायें?
उत्तर: आयुष्मान कार्ड के लाभार्थी पाँच लाख रूपये का स्वास्थ्य विमा मिलता है। आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपको CSC (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जा कर आवेदन कर सकते है। इसके लिए आपको जरूरी दस्तावेज़ देने होंगे जिसकी जानकारी ऊपर दी गई हे । इससे पहले अपना नाम लाभार्थी सूची में देख ले, तभी आप आयुष्मान गोल्ड कार्ड बनवा सकते है।

प्रश्न -5. आयुष्मान कार्ड में कितने पैसे मिलते हैं?
उत्तर -अगर आपको कोई बीमारी है और आप उसका ईलाज कराना चाहते हैं तो आयुष्मान कार्ड के माध्यम से 5,00,000 तक का करा सकते हैं।

तो यह थी PM-JAY योजना के बारे में कुछ जानकारी ,अगर यह पोस्ट आपको  पसंद आयी है तो इसको शेयर करना ना भूले और कमेंट में आपके विचार बताये और हमारे सोशल मीडिया पर भी हमें फॉलो करे. धन्यवाद 

Top