PDF Password Remover | PDF Password Remove कैसे करे ?
नमस्कार दोस्तो हम भी अपने Private Data और Information को Store करने के लिए PDF Formate में Store करते है और हमारा Data Safe रहे इसलिए हम उसमे Password यानि Security Code डालते है। मगर बार बार Password डालना कई बार समस्या पैदा करता है। तो चलिए जानते है How to Remove Password From PDF, PDF Password Remover, PDF Remove Password Protection, पीडीएफ फाइल से पासवर्ड कैसे हटाते हैं?, PDF Password Remove कैसे करे ? Unlock PDF in Hindi
How to Remove Password From PDF
अगर आप PDF File से Password कैसे हटाए ? का तरीका जानना चाहते है तो आपको यहाँ PDF Lock Remover का सबसे आसान तरीका जानने को मिलेगा।
दोस्तों कितनी बार हम कोई PDF Download करते है तो उसमे Password लगा होता है ,जैसे की Aadhar card, Bank Statement और Post Paid Mobile Bill हमेशा Password से Protect होता है और इस Document की Open File किसी को भेजने में काफी समस्या होती है। आप PDF Paasword Remover के लिए Google Chrome, Mozilla Firefox, Safari जैसे Browser की मदद ले सकते है। नीचे दिए गए कुछ Steps Follow कर सकते है।
ये स्टेप्स Follow करे ...
Step 1. सबसे पहले आप Google Chrome Browser में Gmail, Drive या दूसरे Plateform पर मिले PDF File को Open कर ले।
Step 2. पहली बार File Open करने पर आपको Password डालना होगा.
Step 3. एक बार PDF File में Password डालकर ओपन करने पर आपको Print Command देनी होगी.
Step 4. इसके बाद आपको ‘Save as PDF’ का Option दिखाई देगा. इसकी मदद से आप PDF की Dublicate File को अपने Device में Save कर पाएंगे और इस File को आप बिना Password के Open कर सकते हैं.
मोबाइल में से PDF Password हटाए
PDF फाइल्स से पासवर्ड आप अपने Android और iOS Device की मदद से भी Remove कर सकते हैं। इसके लिए आपको Google Play Store और App Store से App Download करनी होंगी।
Android में आपको को PDF Utilities ऐप डाउनलोड करनी होंगी। App में आपको एक बार Password डाल कर फाइल ओपन करनी होगी। इसके बाद पासको अपने Device में PDF फाइल को एक बार फिर से सेव करना होगा। सेव की गई Dublicate File को बिना Password के ओपन किया जा सकता है।
iOS यूजर्स को इस काम के लिए PDF Expert app Download करनी होगी। यहां आपको इसके लिए Subscription खरीदना होगा। फ्री ट्रायल पर भी आप कई PDF फाइल को बिना पासवर्ड के ओपन कर सकते हैं।
iPhone में से PDF पासवर्ड कैसे हटाएं
-
अगर आप iPhone User हैं तो आपको सबसे पहले अपने फोन में एप स्टोर से PDF Expert App Download करना होगा।
-
अब App के Menu में जाएं और Files Folder में जाएं और उस PDF File को Select करें जिसका Password आप हटाना चाहते हैं.।
-
अब File को Open करने के लिए Open it पर क्लिक करें, Paasword Enter करें और File को Unlock करें अब ऊपर Right Side दिए गए तीन Dots पर Click करें।
-
ऐसा करने के बाद आपको यहां Change Password का Option दिखाई देगा, उसे Select करें और Remove Password पर Click करें।
-
ऐसा करने के बाद आपकी PDF File से Password हट जाएगा।
How to Remove password using Adobe Acrobat Pro
Adobe Acrobat Pro के जरिए भी PDF फाइल से Password Remove किया जा सकता है। इस Software के जरिए आप Original फाइल से Password हटा सकते हैं और Dublicate appFile Create नहीं करनी होती है।
Step 1: Adobe Acrobat Pro Software में PDF फाइल को पासवर्ड डाल कर ओपन करें। इसके बाद लॉक Icon पर Click करें और ‘Permission Details’ पर क्लिक करें। इसके साथ ही आप फाइल मैन्यू में Properties में जा कर Security Tab पर से Click कर सकते हैं।
Step 2: यहां आपको ‘Security Method’ बॉक्स और Drop Down Menu में ‘No Security’ ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद औपको ‘Ok’ पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको फाइल सेव करना है। ऐसे करने से Password Protect PDF File से Password हट जाएगा।
इसके अलावा आप https://smallpdf.com/unlock-pdf साईट का भी सहारा ले सकते है। PDF Unlock करने के लिए यह वेबसाईट भी काफ़ी अच्छी हैं।
वही ऑनलाइन वेबसाईट की मदद से PDF Password Remove करने के लिए आप https://www.sodapdf.com/unlock-pdf/ की मदद ले सकते हैं।
तो यह थी "How to Remove Password From PDF , PDF Password Remover" के बारे में कुछ जानकारी ,अगर यह पोस्ट आपको पसंद आयी है तो इसको शेयर करना ना भूले और कमेंट में आपके विचार बताये और हमारे सोशल मीडिया पर भी हमें फॉलो करे. धन्यवाद