Congratulations New Links Are Unlocked Now. You can Get your From Below Link.

Created on - 30 Sep, 2024
View - 210

At Gyanigurus, we take great pride in providing premier link protection services on a global scale. Our team of experts have carefully designed a proprietary link sharing algorithm, which ensures that your links maintain their optimal speed while bypassing excessive resource consumption and inappropriate practices.


Top 10 Comedy Web Series in Hindi 2023 | Netflix | India

चलिए दोस्तों आज हम जानते हे कॉमेडी वेब सीरीज के बारे जो आप अपने घर बैठे फॅमिली के साथ देख सकते हे | तो आप तैयार हो जाइए हंस - हंस  लोट पॉट होने के लिए 

Hindi Webseries 2023

1) पंचायत सीजन 2

वेब सीरीज पंचायत 2 में कुल 8 एपिसोड हैं| हर एपिसोड में पहले जैसा इमोशन है, जिसे देखते हुए आप उससे खुद को जुड़ा महसूस कर पायेंगे.बहुत कम ऐसा होता है जब भी किसी सीरीज का सीक्वल हिट होता है| पंचायत 2 सीरीज उन्हीं चंद सीरीज में से एक है|

कहानी की शुरुआत वहीं से होती है|जहां से इसके पहला सीजन खत्म हुआ था| फुलेरा गांव के पंचायत सचिव अभिषेक त्र‍िपाठी (जितेंद्र कुमार) को पानी की टंकी से नीचे उतरते दिखाया  गया है| इधर विकास (चंदन रॉय) और उप प्रधान प्रह्लाद को इसी बात की टेंशन है कि कहीं सचिव जी और रिंकी के अफेयर के बारे में प्रधानजी को मालूम ना पड़े जाये. अच्छी लगने लगी है| सचिव के चेहरे पर पहले की तरह चिड़चिड़ापन नहीं है| अब वो हर बात का जवाब मुस्कुरा कर देते हैं|पर इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि वो गांव से बाहर नहीं निकलना चाहते. पहले की तरह उनका प्लान पक्का है और एमबीए का एग्जाम खत्म होते ही उन्होंने गांव से बाहर आने का मन बना लिया है| पंचायत के दूसरे सीजन में दो नई एंट्री देखने को मिली हैं| पहली प्रधान जी की बेटी रिंकी और दूसरी सुनीता राजवर की|

फिल्म:ड्रामा कॉमेडी

कलाकार:नीना गुप्ता, रघुवीर यादव, जितेंद्र कुमार, चंदन रॉय, फैसल मलिक, सानव‍िका

लेखक:चन्दन कुमार

निर्देशक:दीपक कुमार मिश्रा

निर्माता :चन्दन कुमार

रिलीज़ डेट :18 May 2022

रेटिंग :8. 9 /10 (IMDb)

2) गुल्लक सीजन 3

वेब सीरीज ‘गुल्लक-3 ’ जिसकी शुरुआत करते हे अन्नू मिश्रा की नौकरी मिलने से और मंदिर के बाहर उनकी पंचायत लगने से। मिडिल क्लास में नई नई नौकरी लगने के बाद की जो ‘अय्याशियां’ करने की लड़के सोचते हैं, उनकी भी इच्छाएं उसी तरह की हो रही हैं। लेकिन वह कहते हैं ना कि सब कुछ ऊपरवाले के हाथ में हे जैसे नुकसान -फायदा ,सुख-दुःख । तो तुलसी बाबा की इस लाइन को पकड़ कर दुर्गेश सिंह ने पांच एपीसोड इस सीरीज के लिख दिए हैं। घर के मुखिया चिकन खाने वाले और दारू पीने वाले संतोष मिश्रा हैं। उनकी पत्नी शांति मिश्रा पहले जैसी ही परेशान रहती  हैं। सारे विघ्न दूर करने के लिए सत्यनारायण भगवान की कथा करवाती हे । अमन मिश्रा परेशान हैं कि क्लॉस के टॉपर होने के बाद भी आगे की पढ़ाई उनकी मर्ज़ी से नहीं हो रही। दूर के रिश्तेदार बीच में अपनी बिटिया लेकर आ जाते हैं। कहानी थोड़ी बहुत कभी कभी इधर उधर भटकती है लेकिन आखिर तक आते आते अन्नू मिश्रा के पैरों में अपने पिता की चप्पल आ ही जाती है।

फिल्म:ड्रामा कॉमेडी फॅमिली

कलाकार: वैभव राज गुप्ता ,गीतांजलि कुलकर्णी  हर्ष मायर , जमील खान और सुनीता राजवर

लेखक:दुर्गेश सिंह और विदित त्रिपाठी

निर्देशक:पलाश वासवानी

निर्माता:अरुणभ कुमार

रिलीज़ डेट :7 Apr 2022

रेटिंग:9 . 1 /10 (IMDb)

3) झोलाछाप

ज्योति प्रकाशन द्वारा निर्मित और निर्देशित 'झोलाछाप' में एक युवा डॉक्टर नेहा की कहानी हे , जो स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत करने और ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए एक ऐसे गांव में तैनात हो जाती है, जहां पर झोलाछाप डॉक्टरों का बोलबाला है। यहीं से डॉक्टर नेहा की जिंदगी में उथल-पुथल शुरू होती है, जब उसका सामना गांव के श्याम सुंदर और जितेंद्र त्यागी से होता है जो अपने स्वार्थ के लिए साजिश रचते हैं

फिल्म :ड्रामा

कलाकार :महक मनवानी ,मुस्तक् खान ,लवकुश कुंडू,शालिनी मिश्रा ,गौरव ,चन्दन मेहता,उत्सव दास 

निर्देशक :ज्योति प्रकाश

निर्माता :जे। पी  पिक्चर्स & मदन लाल आज़ाद

रिलीज़ डेट : 4 July 2022

रेटिंग :9.1( IMDb)

4) घर वापसी

वेब सीरीज 'घर वापसी' ऐसे नौजवनों की सच्ची कहानी हे,जो अपने घर परिवार को छोड़कर बड़े शहर में रहकर ज्यादा  पैसे कमाने की होड़ में लगे रहते हैं| पहले पढ़ाई, फिर नौकरी और उसके बाद करियर में आगे बढ़ने की होड़ में अपनी जिंदगी को भूला बैठते हैं| यहां तक कि अपने परिवार को भी समय नहीं दे पाते. एक साल में मुश्किल से एक बार अपने घर जाकर परिजनों से मिल पाते हैं|धीरे-धीरे उनके और परिवार के बीच भौतिक दूरियां दिलों में बढ़ने लगती है. इसका एहसास तब होता है, जब जिंदगी की रेस में उनको एक ठोकर लगती है|तब होश आता है कि भौतिक सुख की चाहत में उन्होंने वो सब खो दिया है, जिसे पाना अब आसान नहीं है| कई बार एहसास होने के बाद कुछ लोग बीच रास्ते में अपने घर की ओर लौट जाते हैं|वहीं कुछ लोग इस एहसास को दरकिनार करके एक बार फिर उस अंधी दौड़ का हिस्सा बन जाते हैं, जिसका कोई अंत नहीं है|

फिल्म :ड्रामा,किड्स & फॅमिली

कलाकार :अजितेश गुप्ता, विशाल वशिष्ठ, अनुष्का कौशिक, साद बिलग्रामी, विभा छिब्बर, अतुल श्रीवास्तव, आकांक्षा ठुकार,ज्ञानेंद्र त्रिपाठी,

निर्देशक :राहुल पांडेय ,सतीश नैर

निर्माता :नरेन् कुमार ,महेश कोरडे

रिलीज़ डेट :27 May 2022

रेटिंग :8.5 /10(IMDb)

5) रॉकेट ब्वॉयज

वेब सीरीज ‘रॉकेट ब्वॉयज’ की चर्चा शुरू हुई तो यूं ही लगा कि ये भी किसी रॉकेट वैज्ञानिक की कहानी होगी। नाम भी कुछ खास नहीं। लेकिन, इस सीरीज का पहला एपिसोड देखने के बाद ही इन दोनों लड़कों से प्यार हो गया। और, इसके बाद का हर एपिसोड इस प्यार बढ़ाता चला गया। और वह इसलिए क्योंकि ये सिर्फ रॉकेट या एटॉमिक रिएक्टर बनाने की ही कहानी नहीं है। ये भारत के भारत बनने की कहानी है। उस भारत की जिसे कभी बाहरी ताकतों से नहीं सिर्फ अपने भीतर छुपे गद्दारों से ही खतरा रहा। कहानी 1962 के भारत चीन युद्ध के बीच होमी जहांगीर भाभा के एटम बम बनाने के प्रस्ताव से शुरू होती है और फिर 22 साल पीछे जाकर वहां से कहानी का सिरा पकड़ती है जहां जिन्ना के जिक्र से लेकर रामचरित मानस की सीता तक जाती है। किसे यकीन होगा कि देश की तस्वीर बदल देने वाले चंद राष्ट्रीय धरोहर वैज्ञानिक संस्थानों की नींव चंदा जमा करके रखी गई है। सीरीज बहुत सादगी से बताती है, लड़ाई कभी खत्म नहीं होती। लड़ाई चलती रहती है। कभी सामने खड़े दुश्मन से। कभी अपने आप से।

कलाकार: इश्वाक सिंह, जिम सर्भ , रेजिना कसांड्रा, दिब्येंदु भट्टाचार्य, सबा आजाद, रजित कपूर , नमित दास और अर्जुन राधाकृष्णन

लेखक:अभय कोराने ,अभय पन्नू और कौसर मुनीर

निर्देशक:अभय पन्नू

निर्माता:रॉय कपूर फिल्म्स और एम्मे एंटरटेनमेंट

रिलीज़ डेट :4 Feb 2022

रेटिंग :8 . 9 /10(IMDb)

6) कॉलेज रोमांस

इसमें दिखाया गया है कि कैसे कॉलेज जीवन में दोस्ती, प्यार जैसे संबंध इंसान के जीवन को प्रभावित करते हैं और जिन्दगी भर की सीख दे जाते हैं। इंसान का व्यक्तित्व हमेशा के लिए बदल जाता है। नायरा, ट्रिप्पी और करण की कॉलेज लाइफ यार और प्यार से भरी हुई है। ट्रिप्पी का एक नया क्रश है, करण अपने रिश्ते को लेकर उलझन में है और नायरा उनकी मदद करने की कोशिश कर रही है। क्या फिर से पटरी पर आएगी इनकी लव लाइफ?

फिल्म: कॉमेडी ,ड्रामा,रोमांस

कलाकार:गगन अरोड़ा, अपूर्वा अरोड़ा, केशव साधना, जान्हवी रावत

लेखक :आशुतोष चतुर्वेदी ,पंकज मावची

निर्देशक :पारिजात जोशी

निर्माता :अरुणाभ कुमार

रिलीज़ डेट :15 September 2022

रेटिंग :8.4(IMDb)

 7) होम शांति

इस सीरीज में देहरादून के मध्यवर्गीय परिवार की यात्रा देखने को मिलेगी, जो एक आम से लगने वाली प्यारी सी कहानी है, फिर भी उन सब लोगों के लिए खास है, जो एक दिन अपना खुद के सपनो का घर बनाना चाहते हैं। होम शांति एक मजेदार कहानी है, जिसमें माता-पिता, भाई और बहनों के बीच के खूबसूरत संबंधों की झलक के साथ, साथ मिलकर मुश्किलों का सामना किस तरह से करने पर आधारित है।

फिल्म :कॉमेडी ,ड्रामा,किड्स & फॅमिली

कलाकार : सुप्रिया पाठक,मनोज पाहवा ,चकोरी द्विवेदी,पूजन छाबरा ,हैप्पी रणजीत

लेखक :अक्षय अस्थाना ,निधि बिष्ट 

निर्देशक :आकांक्षा दुआ

रिलीज़ डेट :6 May 2022

रेटिंग :8 . 1 /10 (IMDb)

8) कॉमिक्सतान 3

कॉमिक्सतान 3 के नए सीजन के अनुसार, सात अलग-अलग मेंटर्स हर हफ़्ते आठ कंटेस्टेंट्स (comicstaan season 3 Contestants) को एक अलग जॉनर में ट्रेनिंग देंते हे। मेंटर्स में राहुल सुब्रमण्यम, सपन वर्मा, रोहन जोशी, प्रशस्ति सिंह, कन्नन गिल, आदर मलिक और अनु मेनन शामिल हैं। सभी अपनी सबसे मजेदार पंचलाइन पेश करेंगे क्योंकि उन्हें अलग-अलग तरह की कॉमेडी दिखानी होगी। इसमें ऐनिक्डोटल कॉमेडी, टॉपिकल कॉमेडी, इम्प्रोव और बिल्कुल नई रोस्ट कॉमेडी सहित कई तरह की कॉमेडी शामिल हैं।

फिल्म: कॉमेडी ,रियालिटी

कलाकार:ज़ाकिर ख़ान, सुमुखी सुरेश, नीति पलटा और केनी सेबेस्टियन

निर्देशक :अंगशुमन घोष

निर्माता : ओनली मच लॉउडर

रिलीज़ डेट :15 July 2022

रेटिंग :6.8/10(IMDb)

9) कोटा फॅक्टरी

इस वेब सीरीज की कहानी के नायक कोटा शहर आने और वहां उसके जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों के इर्द गिर्द घूमती है। कोटा भारत का एक 'कोचिंग हब' है, जहां देश भर से लोग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने आते हैं।लेकिन क्या इस कहानी के पीछे कोई गहरी बात भी छिपी हुई है? कोटा फैक्ट्री की कहानी भले ही काल्पनिक हो, लेकिन असल कोचिंग सेंटरों से उसकी समरूपता बेहद स्पष्ट है। माहेश्वरी क्लासेज, एलेन कैरियर इंस्टीट्यूट पर सीधे-सीधे आधारित है, आखिरकार उसका नाम उसके संस्थापक राजेश माहेश्वरी के नाम पर रखा गया है। यह सीरीज भी संचालक के रूप में माहेश्वरी भाईयों की तस्वीर दिखाती है, जैसे कि असल में एलेन कोचिंग को माहेश्वरी भाई चलाते हैं। अग्रवाल Classes बंसल Classes पर आधारित है।

फिल्म :कॉमेडी ,ड्रामा

कलाकार :  वैभव पांडेय ,बालमुकुंद मीणा ,उदय गुप्ता ,जीतू भैया ,शिवांगी राणावत ,वर्तिका रातावाला ,उर्वी सिंह के नाटक शामिल हैं।

लेखक :सौरभ खन्ना

रिलीज़ डेट :Dec  2022

रेटिंग : 9.1/10 (IMDb)

10) मिसमेच 3 

नए सीजन की इस कहानी में पहले सीजन के सभी उलझे हुए सवालों के जवाब दर्शकों को मिल जायेंगे. इसी के साथ अरावली के स्टूडेंट्स की यह कहानी कई जगह पे आपको रुलाएगी, हंसाएगी और कॉलेज की मीठी दुनिया की सैर कराएगी. डिंपल और ऋषि के प्यार के इर्द-गिर्द घूमती यह कहानी रोमांचक है. सीजन 1 को काफी हद तक लोगों ने पसंद किया था. 

फिल्म:कॉमेडी ,रोमांस

कलाकार:परजकता कोली ,रोहित सराफ ,विहान समेत,तारुक रैना ,देवयानी शोरे ,मुस्कान जाफरी ,कृतिका भरद्राज ,अभिनव शर्मा ,रणविजय सिंघा ,विद्या मलावड़े

लेखक :ग़ज़ल धालीवाल ,आर्ष वोरा ,नदिनी गुप्ता ,सुनायना कुमारी

निर्देशक :आकर्ष खुराना ,निपुण धर्माधिकारी

निर्माता : रोनी स्क्रूवाला

रिलीज़ डेट : 14 October 2022

रेटिंग :6.8/10(IMDb)

अगर यह पोस्ट आपको  पसंद आयी है तो इसको शेयर करना ना भूले और कमेंट में आपके विचार बताये और हमारे सोशल मीडिया पर भी हमें फॉलो करे. धन्यवाद 

Top