Technology

What is Chat GPT | How to use Chat GPT

What is Chat GPT? (Chat GPT in Hindi)

What is Chat GPT

नमस्कार दोस्तों अगर आप Internet की दुनिया से लगातार जुड़े रहते हैं तो आपने Chat GPT नाम का ये Word कहीं ना कहीं जरूर सुना होगा। Chat GTP एक एआई (AI) यानी Artificial Intelligence Powered Chat Bot  है जो आपके किसी भी सवाल का जवाब सेकेंड्स में दे देता है.दुनियाभर में Chat GPT एक चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग Chat GPT के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक है। तो चलिए जानते है, Chat GPT क्या है और कैसे काम करता है, Chat GPT in Hindi, Open AI क्या है , Chat GPT के Founder कौन है ?, Website, login, Sign up, Owner, Meanin

Chat GPT Full Form क्या है? Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है?

Chat GPT का Full Form Chat Generative Pre-Trained Transformer ( चैट जनरेटिव प्री-ट्रेन ट्रांसफॉर्मर ) यानी जब आप Google पर किसी भी चीज को सर्च करते हैं तो Google के द्वारा आपको उस चीज से Related कई Website दिखाई जाती है मगर Chat GPT बिल्कुल अलग तरीके से काम करता है। यहां पर आप जब कोई सवाल सर्च करते हैं तो Chat GPT उस सवाल का डायरेक्ट जवाब आपको दिखाता है। Chat GPT के द्वारा आपको निबंध, YouTube Video ,Video Script, Cover Letter , BioGraphy, Leave Application इत्यादि लिख कर के दिया जा सकता है।

Chat GPT की Histor

Chat GPT की Starting Sam Altman ने Elon Reeve Musk के साथ मिलकर साल 2015 में की थी। मगर जब इसकी शरुआत की गई थी तब ये Non -Profit Company थी। परंतु 1 - 2 साल के बाद Elon Musk  ने इस Project को बीच में ही अधूरा छोड़ दिया। इसके बाद Bill Gates की Company Microsoft  के द्रारा Chat GPT बेहतरीन Amount का Investment किया गया और साल 2022 में 30 नवंबर के दिन एक Prototype के तौर पर इसे Lounch किया गया। Open AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर अल्टमैन के अनुसार इसके द्वारा अभी तक 20 मिलियन से अधिक यूज़र तक अपनी पहुंच बना ली गई है और लगातार यूजर की संख्या में वृद्धि दर्ज की जा रही है।

Chat GPT की विशेषताएं

Chat GPT की मुख्य विशेषता एक Text Box में मानव द्वारा प्रदान की जाने वाली प्रतिक्रिया उत्पन्न करना है। इसलिए, यह Chat Bots , AI सिस्टम वार्तालाप और आभासी सहायकों के लिए उपयुक्त है। यह बातचीत के स्वर में प्रश्नों के स्वाभाविक उत्तर भी दे सकता है, और कहानियाँ और कविताएँ उत्पन्न कर सकता है। इसके अलावा,Chat GPT कर सकते हैं । 

एक कोड लिखें ( Write a code ) 
एक लेख लिखें ( Write an articles )
अनुवाद करना ( Translate )
डिबगिंग ( Debugging)
कोई कहानी/कविता लिखें ( Write a story/poem )

Chat GPT का इस्तेमाल कैसे करें (How to use Chat GPT, Login, Sing Up)

यहां पर आप को बताना चाहते हैं कि इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको इसकी Official Website पर Visit करना होगा और अपना Account Register करना होगा। Account बनाने के पश्चात ही आप Chat GPT का इस्तेमाल कर सकेंगे। तो चलिए जानते है कुछ Easy Steps 
वर्तमान में इसका इस्तेमाल बिल्कुल Free में किया जा सकता है और बिल्कुल Free में इसकी Offcial Website पर Account भी Create किया जा सकता है। हालांकि भविष्य में हो सकता है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए लोगों से सामान्य चार्ज वसूल किया जाए।

1. जो व्यक्ति इसका इस्तेमाल करना चाहता है उसे सबसे पहले अपने मोबाइल में Internet Data Connection On करना है और उसके पश्चात किसी भी Browser को Open करना है।

2. Browser Open करने के बाद उसे Chat.openai.com Website को Open करना है।

3. Website के Home Page पर जाने के बाद उसे Login और Sign Up इस प्रकार के दो Option दिखाई देंगे, जिनमें से उसे Sign Up वाले Option पर Click करना है, क्योंकि हम यहां पर पहली बार इस Website पर अपना Account बनाने जा रहे हैं।

4. आप यहां पर Email Account अथवा Microsoft Account अथवा Gmail ID  का इस्तेमाल करके Account बना सकते हैं।जीमेल आईडी से इस पर Account बनाने के लिए आपको जो Countinue वाला Option दिखाई दे रहा है उस पर Clik कर देना है।

5. अब आप अपने Mobile में जिस Gmail आईडी का इस्तेमाल करते हैं वह आपको दिखाई देगी। जिस Gmail ID के द्वारा आप अकाउंट बनाना चाहते हैं उसके नाम के ऊपर क्लिक करें।

6: अब आपको जो पहला वाला Box दिखाई दे रहा है उसमें आपको अपना नाम Enter करना है और उसके पश्चात आपको फोन नंबर वाले बॉक्स में अपना फोन नंबर इंटर करना है और कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है।

7. अब Chat GPT के द्वारा आपके द्वारा इंटर किए गए फोन नंबर पर एक OTP Send किया जाएगा। उसे स्क्रीन पर दिखाई दे रहे बॉक्स में डाल कर वेरीफाई बटन पर क्लिक कर दें।

फोन नंबर का वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका अकाउंट चैट जीपीटी पर बन जाता है। इसके बाद आप इसका इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।

FAQ - Chat GPT के बारे में 

प्रश्न-1 . Chat GPT का फुल फॉर्म क्या है?
उत्तर - Chat Generative Pre-Trained Transformer

प्रश्न-2. Chat GPT की आधिकारिक वेबसाइट क्या है?
उत्तर- chat.openai.com

प्रश्न- 3. Chat GPT कब लॉन्च हुआ?
उत्तर- 30 नवंबर 2022

प्रश्न- 4. Chat GPT  कौन सी भाषा में लांच हुआ?
उत्तर -अंग्रेजी

प्रश्न- 5. क्या Chat GPT  मुफ्त है?
उत्तर -आप OpenAI की वेबसाइट से सीधे चैट GPT चैटबॉट का उपयोग मुफ्त में कर सकते हैं। Open AI ने कहा है कि चैट GPT अपने फीडबैक चरण में है। अधिक से अधिक लोगों को अपने बॉट का उपयोग करने के लिए प्राप्त करने के लिए कंपनी की रणनीति शायद इस सेवा को मुफ्त बनाने की है।

तो यह थी What is Chat GPT के बारे में कुछ जानकारी ,अगर यह पोस्ट आपको  पसंद आयी है तो इसको शेयर करना ना भूले और कमेंट में आपके विचार बताये और हमारे सोशल मीडिया पर भी हमें फॉलो करे. धन्यवाद 


You may also like


0 Comments


Leave a Reply

Top